Care

Care

Care

Cleaning, Conditioning and Styling

Frequently Asked Questions-

(Q) How long will my Wig or Hair piece last?

(A) To a great extent, right care determines

      – The durability, optimal look and condition of the hair.

      – The use of the wig, daily or occasionally, decides its life.

If it is used daily then you require a backup of more pieces, which may be a collection of human hair and synthetic ones. There should be wigs in your wardrobe for regular and formal occasions. Always have hair that is ready to wear 

(Q) How to maintain a wig?

(A) – Keep hair free of tangles

– Keep the hair hydrated by putting leave-on serums

– No need to wash daily, rather you should wash your wig as infrequently as possible

– Minimize heat styling even if you have human hair wig.

– Do not comb or style the hair while it is wet.

– Synthetic wig require very little styling as they take their original shape after wash.

(Q) How to Shampoo, Clean, Condition & Style My Wig?

(A) Before you wash make sure you detangle the hair using a wide tooth comb. Always start from ends and work towards the root to decrease hair shedding.

– Detangle the wig hair. If hair is long, then loosely plait it to ensure that the hair doesn’t entangle and break.

– Make a solution of a mild shampoo, preferably a Paraben free shampoo, in luke warm water. Rinse the hair piece & lightly swirl it.

– Now rinse it in clean water from roots to ends, till free of shampoo.

– Coat the hair with hair conditioner and leave it for 3-5 minutes. Do not apply conditioner to the roots.

– Rinse with clean water flowing in the same direction of the hair to avoid tangling.

– Use a towel to soak the extra water. Squeeze and press the hair, Do not wring. Keep it for drying

– Once the wig is 70% dry wear the wig so that the cap takes the shape of your head.

– Comb and style.

– Synthetic hair needs to be combed and styled without heat. If wig is to be styled with parting gently part it before it dries.

– Human hair can be blow dried with a round brush for a smooth finish.

– Use leave-in-conditioner as regularly as possible on a little damp hair.

This is very important as it keeps the hair hydrated and maintains the soft texture of the hair which isn’t any more getting oil and sebum from the roots.

(Q) Can I Get My Hair Piece Cleaned/ Maintained From Sheen Wigs Studio?

(A) Of course! We offer maintenance service for wigs at the studio at a nominal charge i.e.

₹ 1800/ human hair wig
₹  900/  synthetic hair wig

Solely for shampoo cleaning with conditioning for wigs which have been maintained in past at regular intervals

Take good care of your hairpiece and it will make you feel good 😊

देखभाल

सफ़ाई, कंडीशन करना और स्टाइल बनाना

ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल :

(प्र) मेरा विग या हेयर-पीस कितने दिन चलेगा?

(उ) वह कितने दिन चलेगा, उसकी बढ़िया लुक और बालों की दशा, यह सब विग की सही देखभाल पर निर्भर करता है I

विग का प्रयोग आप रोजाना करते हैं या कभी-कभी, आपके विग की दशा इसके प्रयोग पर भी निर्भर करती है I

अगर आप रोज विग का प्रयोग करते हैं तो आपको बैकअप के लिए ज्यादा पीस चाहिएँ, चाहे वे बाल प्राकृतिक हों या सिंथेटिक I

आपके पास सामान्य और विशेष अवसरों के लिए विग हमेशा तैयार होने चाहिएँ I

(प्र) विग की देखभाल कैसे करें ?

(उ) बालों को उलझने ना दें, उन्हें सुलझाए रखेंI

      – लीव-ओन सीरम द्वारा उन में नमी बनाए रखें I

      – विग को रोज़ धोने की जरूरत नहीं बल्कि उसे बहुत कम धोएँ I

      – प्राकृतिक बालों वाले विग में भी ‘हीट-स्टाइलिंग’ से बचें I

      – गीले बालों में कंघी  बिल्कुल न करें, न ही स्टाइल करें I

        सिंथेटिक बालों वाले विग को ज्यादा स्टाइलिंग की जरूरत नहीं होती, धोने के बाद वे पहले जैसे ही हो जाते हैं I

(प्र) शैंपू से सफाई, कंडीशनिंग और स्टाइलिंग कैसे करे?

(उ) – धोने से पहले एक बड़े दाँत वाले कंघे से बाल अवश्य सुलझा लें I

      – बालों को गिरने से बचाने के लिए नीचे से सुलझाते हुए जड़ों की ओर आएँ I

      – विग के बालों को सुलझाएँ I अगर बाल लंबे हैं तो उन्हें उलझने और टूटने से बचाने के लिए एक ढीली चोटी बना लें I

      – गुनगुने पानी में एक पैराबेन-फ्री शैंपू का घोल  बनाएँ I हेयर पीस को उस में डुबोकर हल्का सा घुमा दें I

      – अब उसे जड़ों से अंत तक खुले साफ पानी में शैंपू निकल जाने तक अच्छी तरह धोएँ I

      – अब बालों में हेयर कंडीशनर लगाकर उसे 3 से 5 मिनट तक छोड़ दें I जड़ों में कंडीशनर लगाएँ I

      – बालों को उलझने से बचाने के लिए उन्हें खुले पानी की दिशा में ही दिशा में रखकर धोएँ I

      – अब उसे तौलिए से  हलके  हाथ से दबाएँ ताकि वह अधिक पानी सोख ले Iनिचोड़ें बिल्कुल नहीं I सूखने के लिए रख दें I

      – कंघी करके उन्हें स्टाइल  कर लेंI

      – सिंथेटिक बालों  में  हीट किये बिना ही कंघी कर लेनी चाहिए I अगर विग में मांग निकालकर स्टाइल करना हो तो उसके सूखने से पहले ही हल्के हाथ से मांग निकाल लें I

      – प्राकृतिक बालों को एक गोल ब्रुश से ब्लो ड्राई करके बढ़िया फिनिश दी जा सकती है I

     – हल्की नमी वाले बालों में लीव इन कंडीशनर का प्रयोग हमेशा करते रहना चाहिएI

      – यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे बालों की वह नमी और नरमी दोनों बने रहते हैं जो सामान्य बालों को अपनी जड़ों से तेल और सीबम द्वारा मिलते रहते हैंI

(प्र) क्या मैं शीन विग  स्टूडियो से अपना हेयर पीस साफ करवा सकती / सकता हूँ ?

(उ) ज़रूर, क्यों नहीं!! हम कम दामों में विग की  देखभाल और सफाई सेवा उपलब्ध कराते हैं

₹ 1800/ रुपए – प्राकृतिक  हेयर विग 

₹ 900/ रुपए   – सिंथेटिक हेयर विग 

केवल विग के लिए कंडीशनिंग के साथ शैम्पू की सफाई के लिए जो अतीत में नियमित अंतराल पर बनाए रखा गया है

अपने हेयर विग की अच्छी देखभाल करें I इससे आप भी अच्छा महसूस करेंगे I 😊

Call for Free trial